सौंदर्य प्रतियोगिताओं के कई राउंड होते हैं, जिनमें आपको केवल एक ही चीज़ पर नहीं बल्कि बहुत सी चीज़ों पर अपना ध्यान केंद्रित करना होता है। अगर जीतना चाहती हैं तो आत्मविश्वास से भरपूर एक राजकुमारी की तरह से पोज़ करने के कुछ सीक्रेट ब्यूटी क्वींस से जानें |
सौंदर्य प्रतियोगिता में हर विजेता का एक ब्यूटी सीक्रेट होता है, जिसकी वजह से वह जीत पाती है। हमारी कुछ ब्यूटी क्वींस नो अपने कुछ ब्यूटी सीक्रेट शेयर किए हैं, ताकि इस क्षेत्र में कदम रखने वाली नई लड़कियां और भी मजबूती से आगे | बढ़ सकें और वह कुछ ऐसी टिप्स जान सकें, जो उनकी जीत में मदद कर सके ताकि आप राजकुमारियों की तरह बेहद सुंदर दिखें।
सही मेकअप ब्रश का प्रयोग
बहुत-सी ब्यूटी क्वींस का मानना है कि अगर आप खुद की प्राकृतिक रूप से थोड़ा टैन दिखाना चाहती हैं तो आपको काबुकी ब्रश से टैन अप्लाई करना चाहिए। इस बश द्वारा लगाया जाने वाला बोंजर एक ही जगह सिमट नहीं जाता है बल्कि वह अच्छे से ब्लेंड हो जाता है ताकि आपका बॉजर अलग से न दिख कर बहुत ही प्राकृतिक लगे।
दांतों पर ना लगे लिपस्टिक
अगर आपको लिपस्टिक लगाते समय यह डर रहता है कि कहीं यह आपके दांतों पर न लग जाए तो आपको पहले अपने दांतों पर वैसलिन लगा लेनी चाहिए ताकि आपके दांतों से लिपस्टिक न चिपके।
डार्क लिपस्टिक से अपनी स्माइल को बनाएं और ब्राइट
अगर डार्क लिपस्टिक आपके चेहरे पर सूट करती है तो आपको हमेशा इसका प्रयोग करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मुस्कुराहट और अधिक खूबसूरत लगती है और आपके दांत भी सफेद दिखते हैं। इससे अगर आपकी मुस्कान थोड़ी कम भी होती है। तो वह ज्यादा खुली हुई और प्राकृतिक लगती है।
आफ्टर शेव का करें प्रयोग
कई आफ्टर शेव क्रीम केवल पुरुषों के लिए ही नहीं बल्कि महिलाओं के लिए भी लाभदायक हैं। इसलिए आपको अपने हाथों या अन्य जगह शेव करने के बाद कोई भी बढ़िया क्रीम लगानी चाहिए ताकि आपकी स्किन और अधिक मुलायम लगे। आप नीविया जैसी आफ्टर शेव क्रीम्स का प्रयोग कर सकती हैं, जिससे आपके हाथ या पैर बहुत सॉफ्ट और स्मूथ लगेंगे।
मेकअप को निकालने के लिए नारियल तेल का प्रयोग करें।
अगर आपका मेकअप आसानी से नहीं निकलता तो आप मेकअप रिमूबर की बजाए नारियल के तेल को स्किन पर लगाएं और उसकी पूरे चेहरे पर मसाज करें, इससे आपका सारा मेकअप निकल जाएगा।
मेनीक्योर की बजाए यह ट्राई करें
अगर आप हर दिन अपने नाखूनों को ऐसा दिखाना चाहती हैं कि मानो आपने अभी मेनीक्योर करवाया है तो आपको अपने साथ कछ डीआईवाई एकूलिक नेल्स रखने चाहिए और जब भी प्रतियोगिता शुरू हो तो उन्हें चिपका लें। आप अलग-अलग कलर के नाखून रख सकती हैं ताकि आप हर राउंड में अपने हाथों को एक नया लुक दे सकें।
डार्क सर्कल्स को छुपाएं
आपको डार्क सर्कल्स की समस्या है तो पहले एक लाइट शेड का कंसीलर अप्लाई करें और उसे लगाने के बाद हाई डेफिनिशन पाउडर का या रिफ्लेक्शन पाउडर का प्रयोग करें। इससे आपके डार्क सर्कल्स अच्छे से छुप जायेंगे।
एजिंग स्किन के लिए प्रयोग करें ड्यूई मेकअप
अगर आपकी स्किन पर एजिंग के लक्षण दिखने लगे हैं तो आपको एक बार ड्यूई मेकअप ट्राई करना चाहिए। ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स का प्रयोग करें जिनमें एसपीएफ होने के साथ साथ ही वह आपको ऐसी कवरेज दें जो थोड़ी प्राकृतिक लगे और यह मेकअप आपको बहुत सूट भी करेगा।
डबल साइड टेप को हमेशा रखें साथ
आपको हमेशा अपने साथ डबल साइड टेप रखनी चाहिए क्योंकि इसकी जरूरत आपको कहीं भी कुछ भी एडजस्ट करने के लिए पड़ सकती है। अगर आपकी ड्रेस लंबी है तो आप उसका प्रयोग कर सकती हैं, अगर आप हाई रेप आपकी हील्स पहन हैं तो भी आप इसका प्रयोग कर सकती हैं। यह हर ड्रेस से जुड़ी समस्या को सुलझा सकती है, जिसकी वजह से आपको समय पर टेलर को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आप इन टिप्स का पालन करती हैं तो आपको आपको हर समस्या का मिल ही जाना चाहिए। यह टिप्स आपके लुक्स को और अधिक निखारती है और इनकी वजह से आप और अधिक आत्म विश्वास से स्टेज पर परफॉर्म कर पाएंगी और वह भी बिना किसी चिंता के क्योंकि आपके साथ हैं पूर्व विनर्स के टिप्स जो कभी आपको निराश नहीं करेंगी और आप कौन की तरह पीज कर पाने में सफल होंगी।