घर बैठे मिले सैलून जैसा ग्लो

 घर बैठे मिले सैलून जैसा ग्लो

मिनटों में घर पर ही ग्लोइंग स्किन पाना इतना आसान कभी नहीं था...

sceen Care

अगर आप भी मिनटों में चेहरे पर निखार लाना चाहती है और हर त्योहार पर ग्लोइंग स्किन चाहती है तो हम आपको बताते हैं आसान सा सॉल्यूशन, जो सेफ भी है, बजट फ्रेंडली भी और मिनटों में चेहरे को पार्लर जैसा निखार देने का भी काम करता है.

फेस ब्लीच

ब्लीच में एक्टिव इंग्रीडिएंट्स होने के कारण ये फेशियल हेयर को लाइट करने के साथ चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने का काम करता है, जिससे चेहरा खिल उठता है और इससे स्किन ज्यादा ग्लोइंग व ब्राइट नजर आने लगती है और किसी को पता भी नहीं चलता कि पार्लर जैसा निखार लाने के पीछे का राज क्या है.

कैसे काम करती है

स्किन ब्लीच स्किन से मेलानिन के उत्पादन को कम करती है. मेलानिन एक पिगमेंट हैं, जो मेलनोकीट्स नामक कोशिकाओं द्वारा निर्मित होते हैं. वैसे बता दें कि सोवली त्वचा वालों में मेलानिन अधिक होता है. हॉर्मोन्स, सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरण व कुछ केमिकल्स मेलानिन को प्रभावित करने का काम करते हैं. लेकिन जब रिकन ब्लीच का इस्तेमाल किया जाता है, तो ये त्वचा में मेलानोकीट्स की संख्या को कम कर देते हैं, जिससे स्किन एक समान ग्लोइंग दिखने लगती है.

क्या हैं फायदे
sceen Care In Home

डार्क स्पॉट्स को कम करे:

 एजिंग, सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणों व हॉमोन्स में बदलाव के कारण स्किन पर जो डार्क स्पॉट्स नजर आने लगते हैं, ब्लीच उन्हें कम करने का काम करती है, जिससे स्किन का कंप्लेक्शन ब्राइट नजर आता है.

इयन स्किन टोन 

फेस ब्लीच हाईपर पिगमेंटेशन वाले एरिया को कवरअप कर चेहरे को इवन टोन देने का काम करती है, जिससे चेहरा अप्लाई के तुरंत बाद ही निखरा सा नजर आने लगता है.

रंग में सुधार 

अकसर घुलमिट्टी व प्रदूषण में रहने के कारण हमारी स्किन पर डेड सेल्स जमा हो जाते हैं, जिससे स्किन अपनी रंगत खो देती है लेकिन डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर स्किन की खोई हुई रंगत को वापस लोटाकर रंग में सुधार लाकर चेहरे पर निखार लाने का काम करती है

जब से ब्लीच में हल्दी व दूध जैसे गुण

फेम क्रीन ब्लीच में हैं हल्दी व दूध जैसे गुण हैं जो चेहरे पर सोफ्ट ग्लो लाने का काम करते हैं. बता दें कि हल्दी वेस्ट स्किन क्लींजर का काम करती है. ये न सिर्फ टेन को रिमूव करती है बल्कि इमेज स्किन को भी रिपेयर करती है, वहीं ब्लीच में दूध जैसे गुण डार्क स्पॉट्स को कम करने का काम करते हैं, जिससे स्किन निखरीनिखरी सी नजर आने लगती है.

क्लीनिकली टेस्टेड भी

खास बात यह है कि ये क्लीनिकली। टेस्टेड है. यानि पूरी तरह से सेफ, लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल नहीं कि ब्लीच को घंटों चेहरे पर लगाए रखें. 15 मिनट लगाएं और पाएं घर बैठे सैलून जैसा ग्ली और जय भी आप इसे चेहरे पर अप्लाई करें तो उससे पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें. फिर ब्लीच में जरूरत के हिसाब से एक्टिवेटर डालकर अच्छे से मिलाएं. फिर इसे फेस पर अच्छे से लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें, बीच-बीच में बैंक करना न भूलें, फिर कॉटन बॉल से क्लीन करके ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. इससे मिनटों में आपको क्लीन व ग्लोइंग स्किन मिल जाएगी तो फिर मौका कोई भी हो, फेम क्रीम ब्लीच से द चेहरे को नेचुरल सेफ निखार,